करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

केदारनाथ सीट पर आशा नौटियाल और संजय दरमोडा के सहयोग से भाजपा हुई मजबूत


केदारनाथ सीट पर आशा नौटियाल और संजय दरमोडा के सहयोग 

से भाजपा हुई मजबूत  

रुद्रप्रयाग :- उत्तराखंड में चुनाव तारीख नज़दीक आते ही सभी पार्टियों ने अपने अपने पत्ते खोल दिए है और प्रचार में तेजी के आने से बर्फीली हवाओं में भी गर्माहट प्रतीत होने लगी है। केदारनाथ विधानसभा सभा सीट इस बार सुर्ख़ियों में है  क्योंकि यहां केंद्र सरकार द्वारा बाबा के धाम का जिर्णोद्धार किया गया है तो दूसरी और आल वैदर रोड का कार्य भी तेजी से हो रहा है जिसको भाजपा भुनाने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेस पार्टी भी भाजपा  में फूट का हवाला दे अपनी पैठ बना रही है वहीं पहली बार मैदान में उत्तरी आप पार्टी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लालायित है। ऐसे में मुकाबला रोचक होने वाला है। 

अगर हम भाजपा की बात करें तो यहां से टिकट की दौड़ में शामिल रहे आशा नौटियाल व संजय दरमोड़ा जैसे बीजेपी के बड़े नेताओं के शैलारानी के समर्थन में आने से बीजेपी की स्थित्ति मजबूत होती दिख रही हैं। क्योंकि इन दोनों का इस क्षेत्र में मतदाताओं पर काफी प्रभाव है जिसका असर भाजपा को जीत दिलाने में जरूर दिखाई देगा। 



केदारनाथ विस सीट से टिकट के दावेदारों में अंत तक जिनका नाम चल रहा था उनमें आशा नौटियाल, शैलारानी रावत, संजय दरमोड़ा, चंडी प्रसाद भट्ट के नाम चर्चाओं में थे। किंतु अन्ततोगत्वा शैला रानी रावत का नाम बतौर बीजेपी प्रत्याशी फाइनल होने से अन्य नेताओं में मायूशी छा गयी थी। किन्तु इन दिग्गज नेताओं ने पार्टी हित में काम करने का निर्णय लिया। यहां चुनावी मैदान में शैला रानी के प्रचार में आशा नौटियाल के आने से बीजेपी को वजन मिलने लगा है। क्योंकि आशा का सरल और सौम्य स्वभाव जनता के दिलों में घर करता है, जिसकी बानगी पिछले विस चुनाव में भी देखने को मिली थी। वहीं बीजेपी नेता व समाज सेवी संजय दरमोड़ा भी इन दिनों भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। उनके आने से भी शैलारानी की स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है क्योंकि संजय दरमोड़ा ने पूर्व में केदारघाटी सहित पूरे विस क्षेत्र के लोगों के लिए कोरोना काल मे राशन वितरण सहित अन्य सामग्री वितरित कर कई सेवाएं दी। साथ ही  पिछले कई सालों से लोगों की अन्य समस्यायों को दूर करने का प्रयास भी कर रहे हैं । उन्हें जनता के मध्य बतौर सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रिय नेता के रूप में बेहद पसंद किया जाता है।यही कारण है कि क्षेत्र की जनता उन्हें भरपूर प्यार और सहयोग दे रही है और उनसे प्रभावित हो जनता भाजपा को वोट करने का मन बना चुकी है।  इसी तरह अशोक खत्री, केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज से श्री निवास पोस्ती, पूर्व जिपं अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट सहित कई दिग्गज नेता बीजेपी के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं। इस विधानसभा में भाजपा के सभी दिगज्जों का संगठित होकर चुनाव प्रचार में उतरना शैला रानी रावत के लिए कितने वोट जुटा सकता है ये तो आने वाला वक्त ही बता सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ