करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

रुद्रप्रयाग के सारी गांव में भारी भूस्खलन गांव के लोग दहशत के साये में

रुद्रप्रयाग के सारी गांव में भारी भूस्खलन गांव के लोग दहशत के साये में 

रुद्रप्रयाग: इस समय मौल्यार महीना चल रहा है और इस दौरान पहाड़ अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं किंतु हो इसके बिलकुल उल्टा हो रहा है। पहाड़ों में रुक-रुक कर आ रहे भूकंप और भूस्खलन से लोग डरे हुए हैं। इसी डर के साये में आज रुद्रप्रयाग से एक बेहद ही दुखद घटना की खबर आ  रही है। ये घटना रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक की है । यहां आज सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सुबह करीब 8 बजे गांव के एक बड़े हिस्से में जबरदस्त भूस्खलन होने लगा । अचानक हुए भूस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों में खोफ पैदा हो गया है । भूस्खलन होने से दो गौशाला और तीन शौचालय भी छतिग्रस्त हो गए । यहां के कुल 11 परिवारों को खतरा पैदा  हो गया है। 

बताया जा रहा है की अगस्तमुनि के सारी गांव में हुई इस पूरी घटना का वीडियो घटना से कुछ ही दूरी पर खड़े कुछ युवकों द्वारा बना दिया गया था जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक गौशाला अचानक से भरभरा कर धरासायी  होकर मलवे में तब्दील हो गई।  सोशियल मीडिया में तेजी के साथ फैल रही इस वीडियो का रुद्रप्रयाग जिला प्रशाास ने संज्ञान लिया और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार मंजू रावत और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके के लिए रवाना हुए । सूचना पर डीडीआरएफ और याईएमएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुची । तहशीलदार मंजू रावत ने घटना स्थल का जायजा लिया । तहशीलदार के निर्देशों पर तुरन्त राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया । राजस्व निरीक्षक दिनेश रावत भी मौके पर पहुचे ।

वीडियो देखें



तहशीलदार मंजू रावत ने कहा कि 11 परिवारों के कुल 62 लोगो को शिफ्ट किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए अन्य स्थानों पर रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने कहा कि इस घटना में 2 गौशाला और तीन शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं।  इस भूस्खलन से गांव के हरिलाल पुत्र रजी लाल, वीरेंद्र पुत्र रजी लाल अनुसूचित बस्ती ग्राम सारी की गौशाला, शौचालय, क्षतिग्रस्त हो गए। गांव के कई मकानों में दरारें आ गई है। जमीन धीरे-धीरे खिसक रही है। प्रशासन द्वारा मकानों को खाली कराया जा रहा है।

मौके पर तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह विष्ट सहित कई लोग पहुंच गए थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ