देहरादून में भी जल्द नजर आएगी नियो मेट्रो-स्टेशन हुए चिन्हित
देहरादून : बेहद समय से मेट्रो की राह देख रहे देहरादून के लोगों को जल्द इसमें सफर करने का अवसर मिलने वाला है। प्रदेश सरकार इसे चलाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने इसका प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। अब केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतज़ार है।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार वर्ष 2016 से ही देहरादून में मेट्रो चलाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए उसने मेट्रो कारपोरेशन का गठन कर शीर्ष अधिकारीयों की नियुक्ति भी कर दी है। अब पूरे 5 साल के इंतज़ार के बाद लगता है कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद जगी है।
प्रदेश सरकार के सूत्रों के अनुसार सरकार प्रथम चरण के लिए केंद्र सरकार से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रस्तावित दो रूटों पर नियो मेट्रो चलाना चाहती है। उसके बाद दूसरे चरण में इसे ऋषिकेश व हरिद्वार से जोड़ा जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 1600 करोड़ रूपये खर्च आने का अनुमान है। अब राज्य सरकार केंद्र सरकार की और नजरे लगाए हुए है उनकी मंजूरी मिलते ही सरकार जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करेगी।
नियो मेट्रो के लिए राज्य सरकार ने एफआरआई से रायपुर (13.9 किमी ) और आईएसबीटी से गांधी पार्क (8.5 किमी) के दो रूट तय किये हैं। इन रूटों के प्रस्तावित स्टेशन इस प्रकार हैं।
1. एफआरआई, आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, गांधी पार्क, सीएमआई, आराघर, नेहरू कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, अपर नत्थनपुर, ओएफडी, हाथीखाना, रायपुर ।
2.आईएसबीटी, सेवलाकला, आईटीआई, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, रेलवे स्टेशन, कोर्ट ।
0 टिप्पणियाँ