मादक पदार्थों के खिलाफ चमोली पुलिस का विशेष अभियान
गोपेश्वर: युवाओं को जागरूक करने के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने और बिना चेतावनी बोर्ड के मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चमोली पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चलानी कार्यवाही की।
कुछ समय से चमोली पुलिस मादक पदार्थों को बेचने के लिए लोगों को जागरूक करती आ रही है लेकिन तमाम चेतावनियों के बावजूद भी स्कूल-कॉलेज, मंदिर के सौ मीटर की परिधि के अंदर दुकानदारों द्वारा बिना चेतावनी के बीड़ी-सिगरेट, तम्बाकू, गुटका धड़ल्ले से बेचा जा रहा था और सार्वजानिक स्थानों पर भी लोग धूम्रपान करने से बाज नहीं आ रहे थे जिसे देखते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों को एक एक विशेष अभियान के जरिये कार्यवाही की। कानूनी नियमों के उलंघन करने वाले ऐसे 55 व्यक्तियों के खिलाफ 2003 के कोर्ट ऑफ़ अधिनियम के अंतर्गत चलानी कार्यवाही करते हुए 3800 रूपये का शुल्क वसूला गया।
बता दें कि कानूनी नियमों के अंतर्गत कॉलेज, स्कूल और मंदिर परिसर के सौ मीटर परिधि के अंतर्गत धूम्रपान करना व बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका बेचना कानूनी अपराध है। चमोली पुलिस की इस कार्यवाही की चारों और सराहना हो रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि हम अपने क्षेत्र व प्रदेश के युवाओं को इन जानलेवा मादक पदार्थों से बचाना चाहते हैं जिसके लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ