करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्नल सुधीर चमोली होंगे विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित

कर्नल सुधीर चमोली होंगे विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित


NEW DELHI : जम्मू कश्मीर के तंगवार कुपवाड़ा में अपनी सूझबूझ और बहादुरी से आतंकवादियों के दांत खट्टे करने वाले कर्नल सुधीर चमोली को राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा है। 

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 2 कीर्ति चक्र, 14 शौर्य चक्र समेत सैनिकों को वार टू विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान करने की मंजूरी दी है। इनमें मनोनीत ब्रिगेडियर सुधीर चमोली भी शामिल हैं उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया है। ब्रिगेडियर चमोली ने कुपवाड़ा में गोरखा राइफल की 5/5 रेजिमेंट का नेतृत्व करते हुए आतंकवादियों का सफाया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इससे पूर्व उन्हें 2016 में युद्ध सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वे भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्हें ब्रिगेडियर पद पर पदोन्नति मंजूरी दी गई।

ब्रिगेडियर सुधीर चमोली पुत्र श्री विजय चमोली मूलरूप से उत्तराखंड के जनपद चमोली में कर्णप्रयाग ब्लॉक के अंतर्गत चमोला गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून में रहता है। 

उनके गांव चमोला और जनपद निवासियों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने जनपद और क्षेत्र को गौरवान्वित होने का क्षण प्रदान किया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ