करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता रैली को जिलाधिकारी संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक चमोली ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चमोली खबर : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता रैली को जिलाधिकारी संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक चमोली ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


गोपेश्वर :  जनपद चमोली में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत 27 जनवरी 2025 को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना और ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना था। उक्त जागरूकता रैली में क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैण, सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर, पीस पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड व जीजीआईसी गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस चमोली के जवानों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर से शुरू हुई यह रैली मुख्य बाजार से होती हुई पुलिस मैदान गोपेश्वर पहुँची। जहां छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना है, ताकि सभी लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं और आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों के पालन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में जागरूकता की अहम भूमिका होती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाना है। 

इस अवसर पर एआरटीओ ज्योतिशंकर मिश्रा, टीटीओ दीपक कुमार, यातायात उ0नि0 दिगम्बर उनियाल, यातायात उ0नि0 योगेन्द्र सक्सेना, आरक्षी नीरज, आरक्षी राहुल सहित लगभग सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ