देहरादून : साल के पहले ही दिन डोईवाला में एक हादसे की घटना सामने आई है। लोहाघाट से देहरादून आ रही एक बस में लालतप्पड़ क्षेत्र में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई व अफरा तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही समय रहते सभी सवारियां को सुरक्षित निकाल दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की बस लोहाघाट से देहरादून आ रही थी। तड़के चार बजे बस डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ साईं मंदिर के सामने पहुंचते ही बस ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगते देख वहां हड़कंप मच गया। बस में 15 सवारियां थीं। आग लगने की खबर लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को साइड में लगाया और सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
बस में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ