करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : दिसंबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव शहरी विकास विभाग व निर्वाचन आयोग ने की तैयारियां शुरू

उत्तराखंड : दिसंबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव शहरी विकास विभाग व  निर्वाचन आयोग ने की तैयारियां शुरू


देहरादून : प्रदेश में बार बार टाले जा रहे नगर निकाय चुनावों को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है। चर्चा है कि सरकार निकायों के चुनाव दिसंबर माह में करा सकती हैं। इसके लिए शहरी विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस सप्ताह ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी भी मिल सकती है।

नगर निकाय चुनावों को लेकर सरकार बार-बार तैयारियों का हवाला देकर टालती रही। लेकिन अब फिर से ये चर्चा जोरों पर चल रही है कि चुनाव दिसंबर माह में हो सकते हैं लेकिन लोग अभी भी दुविधा में हैं कि चुनाव होंगे या नहीं। लोगों का कहना है कि ये तो तभी कन्फर्म हो सकेगा जब चुनावों की तरीक का ऐलान होगा। 

नगर निकाय चुनावों के लिए कुछ प्रक्रियाएं अभी बाकी हैं। इनमें पहली है अध्यादेश पर फैसला। शासन ने ओबीसी आरक्षण लागू करने संबंधी अध्यादेश राजभवन को भेजा है, जिस पर इस सप्ताह राजभवन मंजूरी दे सकता है। अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद ओबीसी आरक्षण की नियमावली पर निर्णय होगा। मुख्यमंत्री को इस पर अनुमोदन देना है।

नियमावली आने के बाद आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया जिलाधिकारियों के स्तर से होगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा। बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर के आसपास अधिसूचना जारी हो सकती है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराने की योजना पर काम चल रहा है।

इस बात के संकेत भाजपा की तैयारियों से भी मिल रहे हैं। उपचुनाव में मिली धमाकेदार जीत के बाद पार्टी को नई ऊर्जा मिली है जिसके चलते उसने निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। नगर निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना के चलते पार्टी ने अपने संगठन चुनावों को टाल दिया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ