देहरादून : शनिवार देर रात पुलिस ने कैंट क्षेत्र स्थित गाजियावाला में एक रिहायशी मकान में छापामार कर अवैध रूप से संचालित की जा रही शराब पार्टी का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से 40 युवक और 17 लड़कियों को बरामद किया।
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि गाजियावाला के एक मकान में कुछ युवक युवतियां शराब पार्टी कर रहे हैं। जानकारी को पुख्ता करने के बाद पुलिस धिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में थाना प्रभारियों, एसओजी व आबकारी विभाग को शामिल किया गया। इस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की खाली व भरी हुई बोतलों के साथ ही चालीस युवकों और सत्रह लड़कियों को भी बरामद किया। पकड़े युवाओं के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ही सभी को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि यह मकान गाजियावाला निवासी रजनी के नाम दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ