गोपेश्वर : सोमवार को खेल महाकुंभ के तहत आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 23 बालकों की प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का दमदार प्रदर्शन किया। वॉलीबाल में कर्णप्रयाग प्रथम, दशोली द्वितीय और नंदानगर तृतीय स्थान पर रहा। जबकि कबड्डी में दशोली प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा जबकि तृतीय स्थान पर नंदानगर की टीम रही।
युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में सोमवार को हुई 100 मीटर दौड़ में किशोरी लाल, सचिन सिंह, अजय कुमार, 200 मीटर में किशोरी लाल, प्रशांत सिंह, अजय कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अमन नेगी, सचिन नेगी, 800 मीटर में हिमांशु सिंह, राहुल, संतोष कुमार, 1500 मीटर में राहुल, सचिव कुमार, प्रकाश सिंह, 10 किमी दौड़ में राहुल सिंह, हिमांशु, अमन क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं लंबी कूद प्रतियोगिता में आशीष सिंह, रोहित सिंह, सागर कुमार, चक्का फेंक में रोहित, सुनील, सौरभ, भाला फेंक में सागर कुमार, हिमांशु व मनोहर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। बैडमिंटन एकल में दिनेश सिंह प्रथम, लक्ष्मण द्वितीय, बृजमोहन तृतीय, युगल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय में दशोली की टीमें रही। चार गुणा 400 रिले रेस में दशोली प्रथम, ज्योतिर्मठ द्वितीय और नंदानगर तृतीय स्थान पर रहा।
0 टिप्पणियाँ