करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

जून के दूसरे सप्ताह में होगा तीन दिवसीय बेतालघाट महोत्सव-सुरेंद्र हालसी

 

बेतालघाट महोत्सव

बेतालघाट : श्री बेतालेश्वर विकास समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी 9 जून से 11 जून तक बेतालघाट महोत्सव 2023 के आयोजन का फैसला लिया गया। कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सहमति से आयोजन के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई जिसमें सर्वश्री सुरेंद्र हालसी - संयोजक, श्री रमेश तिवारी जी-अध्यक्ष, श्री शंकर जोशी जी-उपाध्यक्ष, श्री नंदकिशोर आर्य जी - महासचिव, श्री शंकर बुधोड़ी जी - संगठन सचिव, श्री तारा भंडारी - सचिव , श्री दलीप नेगी जी - कोषाध्यक्ष और श्रीमती चंपा जलाल, श्रीमती माया बोरा , अंबा दरमाल, जानकी लोहिया,सीता देवी को क्रमशः कार्यकारिणी सदस्य चयनित किया गया।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव में गीत संगीत प्रतियोगिता, कुमाऊनी कवि सम्मेलन,कुमाऊनी भाषा प्रतियोगिता के अलावा मांगल गीत आदि की 3 दिन तक लगातार प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इसके अलावा उत्तराखंड के सभी कलाकार प्रतिदिन मंच पर अपने गीत और संगीत का जादू विखेरेंगे।

सभी उत्तराखंडी बॉलीवुड कलाकार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । विभिन्न तरह के खानपान विभिन्न तरह के खानपान हस्तकला और पहाड़ी उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टाल भी मेले में लगेंगे।

यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र हालसी ने सभी क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ