नई दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.) दिल्ली को पहाड़ के जनमानस की सामाजिक,सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधी के केन्द्र के रूप में जाना जाता है और सभा का भी ये प्रयास है कि वो दिल्ली में उत्तराखण्ड के युवाओं की गतिविधी के केन्द्र के रूप में विकसित हो । इस दिशा में विगत एक वर्ष से सभा कार्यरत है, इसी प्रयास के तहत दिनांक 15 अप्रैल 2023 को दिल्ली विश्व विद्यालय में छात्रों की सामाजिक संस्था "देवभूमी परिवार " ने गढ़वाल हितैषिणी सभा के सहयोग से उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर "भिटौली 2023 "का भव्य आयोजन गढ़वाल भवन, वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली चौक, पंचकुइयां रोड़, नई दिल्ली में किया ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफेसर बी॰ एस॰ नेगी, प्रो॰ रूप लाल के अलावा एयर मार्शल विजयपाल राणा एवं श्री कल सिंह बिष्ट डायरेक्टर स्वास्थ्य मंत्रारालय ने पैनल डिसकशन में भाग लिया । चर्चा का विषय था "उत्तराखण्ड दशा एवं दिशा" इस चर्चा का संचालन किया युवा प्रो॰ प्रकाश उप्रेती ने । इसके अतिरिक्त मनीला से प्रो॰ मासिवाल, एडवोकेट पंवार , श्री शशीमोहन रावत, पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
द्वितिय सत्र में मुख्य अतिथी रहे गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष श्री अजयसिंह बिष्ट । इस सत्र में छात्र /छात्राओं ने उत्तराखण्ड व हिमाचल की संस्कृति की मनोहारी झलकियां गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की इसके साथ -साथ पहाड़ी फूड फेस्ट ,परिधान व पौराणिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी गढ़वाल भवन परिसर में लगाई गई जिसका छात्रों ने खूब लुफ्त लिया, लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस समारोह में प्रतिभाग किया ।
सभा अध्यक्ष श्री अजयसिंह बिष्ट ने सभी छात्रों व देवभूमी परिवार को इस सुन्दर प्रयास हेतु बधाई दी व पहाड़ से आने वाले नये छात्रों के लिए गढ़वाल भवन में फ्रेशर पार्टी आयोजित करने की बात कही और सभी को सभा के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की । उन्होंने अवगत कराया कि 14 जून 2023 को सभा युवाओं हेतु एक काव्य महोत्सव का आयोजन गढ़वाल भवन में प्रात: 11बजे से सांय 5बजे तक करने जा रहा है, इसमें आप सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
देवभूमी परिवार दिल्ली विश्व विद्यालय के पदाधिकारी अमन डोभाल, अदिती पांन्थरी, रुची एवं समस्त टीम व सभी छात्र- छात्राओं को गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.) ने इस भव्य आयोजन हेतु बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

0 टिप्पणियाँ