करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आगामी चारधाम यात्रा के सुचारु रूप से संचालन के लिए चमोली पुलिस भी चौकस

 
चमोली पुलिस

CHAMOLI : चार धाम यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिए चमोली पुलिस ने भी कमर कस ली है। मंगलवार 18 अप्रैल 2023 को प्रभारी निरीक्षक चमोली कुलदीप रावत की अगुवाई में चौकी पीपलकोटी में टैक्सी यूनियनों, व होटल-ढाबा व्यवसायियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में उन सभी से यात्रा से संबंधित सुझाव मांगे गए और सभी को चार धाम यात्रा के सीजन को सुचारू रूप से संचालन के लिए  चमोली पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। 

◆ थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबा स्वामियों को अपने अपने होटल में सामान की रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी।

◆ सभी को अपने कर्मचारियों का शत प्रतिशत वेरिफिकेशन, होटल में आने वाले तीर्थ यात्रियों की आईडी लेने, विजिटिंग रजिस्टर में सभी तीर्थ यात्रियों का विवरण सही ढंग से अंकित करना होगा ।

◆ होटल ढाबों में किसी भी दशा मे शराब नही पिलाएंगे।

◆ होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करेंगे जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो।

◆ यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले  यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करेंगे।

◆ सभी होटल में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य है। 

◆ समस्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/ चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय शुदा किराया सूची चस्पा करेंगे।

◆ चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यूनियन के चालक /पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तथा किराया सूची के अनुसार ही किराया लिया जाए।

◆  अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा  करें, इधर-उघर वाहनों को पार्क नहीं करेंगे जिससे यातायात बाधित ना होने पाए।

 ◆ सभी को निर्देशित किया गया है कि शराब पीकर कोई भी चालक वाहन नहीं चलायेगा और वाहन की छत में सवारी नहीं बैठायेगे।

इसके साथ ही गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों को साइबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा यात्रा के दौरान ऑनलाइन पेमेंट लेते समय सावधानी बरतने हेतु अवगत कराया गया। उपस्थित सभी व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ