करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

माफिया डॉन अतीक अहमद के मर्डर के बाद मुख्यमंत्री योगी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई

उत्तराखंड  : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मूल गांव पंचूर में आज वाई श्रेणी वाली सिक्योरिटी को देख गांववासी हैरान हो गए।  दरअसल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद योगी जी और उत्तराखंड में उनके परिवार पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। इंटेलिजेंस के द्वारा आगाह करने के बाद प्रशासन ने योगी आदित्यनाथ के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

खतरे को भांपते हुए पौड़ी पुलिस योगी जी के यमकेश्वर स्थित गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से हर आने जाने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखे हुए है। किसी भी अनहोनी से बचने और परिजनों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस द्वारा गांव और आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस पूरे क्षेत्र में  प्रदेश के वीआईपी और वीवीआईपीयों की सुरक्षा को बढ़ने का भी निर्णय लिया है। सोशल मीडिया और लोगों की तरफ से योगी जी के परिवार की सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार की बातें हो रही थीं। जिसको देखते हुए पौड़ी पुलिस और प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्थाओं से आम लोगों को किसी भी प्रकार की  परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है।  माफिया डॉन अतीक मर्डर के बाद बढ़ी हलचल को देखते हुए एहतियात के तौर पर पंचूर गांव में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। एसएचओ यमकेश्वर और श्रीनगर सीओ को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त बलों को भी तैनाम किया गया है। और स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ