BABA KEDAR UTSAV DOLI 2023 : केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज शुक्रवार से आरंभ हो गई। प्रातः 9 बजे गद्दी स्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति उत्सव डोली में विराजमान होकर अपने धाम के लिए रवाना हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं के जयकारों और सेना के बैंड धुनों के साथ डोली अपने पहले रात्रि विश्राम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्सव डोली 22 अप्रैल को फाटा, 23अप्रैल को गौरीकुंड होते हुए 24 अप्रैल को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर कपाटोद्घाटन होगा। जिसके बाद भक्त बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। इससे पूर्व भगवान केदारनाथ की यात्रा निर्विघ्न रूप से हो इसके लिए क्षेत्रपाल के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ की आराधना की गई और पंच ब्रम्ह मंत्र से उनका अभिषेक किया गया व पूरी पकौड़ी की माला से श्रृंगार किया गया।
बृहस्पतिवार को केदारनाथ धाम में पूरे दिन बर्फबारी के चलते लिनचोली से धाम तक लगभग पांच किमी पैदल मार्ग पर दो फीट से अधिक बर्फ जमने से घोड़ा खच्चरों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और पुनर्निर्माण कार्यों तथा व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने में व्यवधान हो रहा है। इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद श्रमिकों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि कल शनिवार 22 अप्रैल से गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। जबकि इसके ठीक तीन दिन बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम व 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ