करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

प्रतापनगर के सौड़ गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया


टिहरी : प्रतापनगर ब्लॉक के सौड , राैला कोट  व कांडा में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी श्री संजीव कुमार शर्मा जी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिरकत कर ग्रामीणों की अनेकों समस्याओं को सुना व सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। 

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री शाकिर हुसैन ने कहा कि प्रत्येक गांव का विकास उनका लक्ष्य है व सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो को जरूर उठाना चाहिए। वहीं तहसीलदार प्रतापनगर श्री पी एस गुन सोला जी ने कहा कि तहसील प्रशासन हर पल लोगो की सहायता में कार्य करता है। कार्यक्रम का संचालन लिखवार गांव के प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कु. प्रियंका ने किया। इस दौरान पशुपालन विभाग से डॉक्टर ओम् प्रकाश व सुरेन्द्र पाल ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। बाल विकास विभाग से संबंधित विषयों की जानकारी संगीता रतूड़ी ने दी। कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में अखिल सैनी ने जानकारी दी। उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में सुनील कुमार ने बताया। खाद्य आपूर्ति विभाग के बारे में FGI नरेश चौहान ने बताया। वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने वन विभाग के बारे में बताया । जल संस्थान के अभिषेक शाह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।ग्राम्य विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के बारे में डीपीओ मुकेश सेमवाल, Ado पंचायत नंदराम कश्यप, सूर्या पंवार, जयप्रकाश शाह ने विस्तृत जानकारी दी। एनआरएलएम के बारे में सचिन खंडूड़ी ने जानकारी दी।

इस दौरान प्रवीण व्यास, उदय पैन्यूली, त्रिलोक सिंह रावत मुरारी सिंह सजवान, मातबर सिंह पंवार, सुरेन्द्र नौटियाल, रोशन नाथ, शिवराज रमोला, गणेश प्रसाद रतूड़ी, बिहारी लाल, प्रकाश व्यास, पूजा देवी, गगा देवी, राम चन्द्र देवी, विपुल व्यास, सुरेश रावत, जितार सिंह, पूर्णा देवी, रिजू देवी, भारती देवी ,हर्ष मणि व्यास, पुष्पा देवी, सुरेश रतूड़ी, विनीत, विवेक ,आदर्श, वीरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ