कर्णप्रयाग : मंगलवार 21 मार्च 2023 को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जनपद चमोली के नौटी गांव में श्री नंदा देवी हरियाली मेले का उद्घाटन हुआ। मेले के मुख्य अतिथि माननीय सुबोध उनियाल वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा, निर्वाचन मंत्री उत्तराखंड और विशिष्ट अतिथि माननीय अनिल नौटियाल विधायक कर्णप्रयाग थे। मेले की अध्यक्षता श्रीमती चन्देश्वरी रावत प्रमुख क्षेत्र पंचायत कर्णप्रयाग ने की।
श्री विनोद नेगी जिला पंचायत सदस्य जाख वार्ड ने ध्वज पताका लहराकर मेले का आगाज किया तत्पश्चात मेला समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।
मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य वन सम्पदा के सरंक्षण और अपने आस पास पाए जाने वाले पेड़ पौधों, पक्षियों और वन जीवों की रक्षा हेतु क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना है।
क्षेत्र की महिला मंगल दलों ने कीर्तन भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल वन सम्पदा के सरंक्षण का संदेश दिया बल्कि अपनी लोक संस्कृति को बचाने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भुवन नौटियाल व समीर मिश्रा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मायाराम बहुगुणा के अलावा सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र का जनमानस मौजूद रहा।


0 टिप्पणियाँ