करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नवरात्रि के मौके पर मां ज्वाल्पा म्यूजिक लेकर आया है एक खूबसूरत गढ़वाली भजन "माता का नौराता"

MATA KA NAURATA

Garhwali Bhajan MATA KA NAURATA : आजकल चैत्र माह के नवरात्रे चल रहे है ऐसे में सभी भक्त माता की भक्ति में भजन कीर्तन करने में लीन हैं। मातारानी के सभी भक्तों के लिए मां ज्वाल्पा देवी के परम भक्त बालकृष्ण थपलियाल जी, अधिवक्ता संजय दरमोडा जी के सहयोग से माँ ज्वाल्पा म्युजिक कंपनी के बैनर तले एक बहुत ही सुंदर गढ़वाली भजन माता का नौराता आपके सम्मुख लेकर आएं हैं। 

https://youtu.be/7wlPkGMz3gE

https://youtu.be/7wlPkGMz3gE

भजन में बालकृष्ण थपलियाल और गौतम सुंडली की जुगलबंदी ने बहुत ही मधुर आवाज में माता का गुणगान किया है। इसे सुनकर आप स्वयं को माता के दरबार  में पाएंगे। गौतम सुंडली द्वारा लिखे इस भजन को शैलेन्द्र शैलू ने संगीतबद्ध किया है । भक्तों द्वारा इस भजन को काफी पसंद किया जा रहा है और उत्तराखंडियों के घरों  में होने वाले कीर्तनों में ये काफी सुनने को मिल रहा है। इस कर्णप्रिय भजन को सुनकर वाकई में लगता हैं की इसे तैयार करने में पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। 

जाने किसका क्या रोल 

मिक्सिंग मास्टरिंग-दिलीप अंजवाल कश्रि रिकॉर्डिंग स्टूडियो 

निर्माता- सरोज रावत

सह-निर्माता- सैंडी थपलियाल 

आशीर्वाद - मंगलेश डंगवाल जी

एडिटर- राम कौल

संरक्षक- सुभाष गुसाईं 

विशेष सहयोग - संजय शर्मा दरमोड़ा, हरीश गैरा,






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ