GOPESHWAR : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के एक साल पूर्ण होने के निमित प्रदेशभर में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा एक साल नई मिसाल पुस्तिका का विमोचन किया गया साथ ही माननीय मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को वर्चुअली संबोधित कर सरकार को सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में नित्य नई चुनौतियां हमारे सामने आई जिसका हमने अपने सभी सयोगियों की सहायता से समाधान भी किया। केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से हम विकासशील योजनाओं के माध्यम से 2025 तक उत्तराखंड को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री उत्तराखंड ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए वचनवध है। इस क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्रों का आधुनिकरण किया जा रहा है ताकि क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े।
कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने बताया कि हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप चार धाम के लिए बेहतर हाईवे का निर्माण एवं श्री केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य गतिमान है। इसी के साथ श्री बदरीधाम में महानिर्माण योजना के तहत पुनर्विकास किया जायेगा। प्रदेश में गरीब योजना से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री धामी जी के शाशनकाल में प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 55 हज़ार गरीबों को आवास दिए जाने के लक्ष्य पर तेजी से काम हो रहा है।
इस मौके पर जनपद के उत्कृष्ट किसानों, 9 उत्कृष्ट समूहों एवं समाज के अनेकों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवीयों को सम्मानित भी किया गया । साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया और स्कूली बच्चों ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, सीडीओ चमोली, एसपी चमोली एवं सम्पूर्ण विभागीय अधिकारी, भाजपा प्रदेश कार्यसमित सदस्य समीर मिश्रा, भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट , जिला महामंत्री कुलदीप सिंह, राजेश जोशी, जिला सहकारी बैंक के माननीय अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह जी, कर्नल हरेन्द्र सिंह रावत जी, विनोद नेगी, मायाराम बहुगुणा एवं जनपद के ज्येष्ठ श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारिगण एवं तथा समान्नित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ