करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में बारिश के कारण हादसा राम नगर में बही बस तो मसूरी में पुश्ता गिरने से दबी गाडियां


देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। यहां पिछले कई घंटों से भारी बारिश हो रही है जो की थमने का नाम ही नहीं ले रही । भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं  जगह जगह जाम की स्थिति बनी हुई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । 

लगातार हो रही बारिश  से प्रदेश के कुछ शहरों में हादसे होने की खबरें भी मीडिया में आ रही है । मसूरी में एक पुश्ता गिरने से काफी नुकसान हुआ है । यहां लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने सवॉय होटल का भारी भरकम पुश्ता ढह गया जिसके मलबे में अनेकों गाडियां दब गई । गनीमत ये रही कि बारिश होने के कारण वहां आस पास लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा बहुत बड़ी क्षति हो सकती थी। पुश्ता ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

वहीं, नैनीताल जिले के रामनगर से भी एक बस के बह जाने की खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास का बरसाती नाला भारी बारिश के कारण उफान पर था। वहां से गुजर रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर इस बरसाती नाले में बह गई। बस में 20 यात्री सवार थे । स्थानीय लोगों ने बस डूबने की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के किनारे खनन कर रहे कुछ ट्रक भी बरसाती नाले की चपेट में आ गए।

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार कल भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। इस बीच अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ