करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गैरसैंण बजट सत्र की तैयारियों को लेकर क्या बोले कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक अनिल नौटियाल

कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल

कर्णप्रयाग : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण गैरसैंण में आगामी 13 से 18 मार्च तक उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र चलेगा। इसकी तैयारियों को लेकर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सत्र चलने से क्षेत्र में विकास की परियोजनाओं को गति मिलेगी और युवाओं के लिए नई योजनाओं की घोषणाएं होगी। 

विधायक नौटियाल जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे जब से कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर मिला है तब से हम विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। मैं ये बताना चाहुंगा कि गैरसैण में पेयजल की भारी समस्या है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के सहयोग से 4 करोड़ 60 लाख रूपये की योजना गैरसैण पेयजल के लिए स्वीकृत हो गई है जिस पर बहुत जल्द कार्य प्रारम्भ हो जायेगा इसके अलावा गैरसैंण की जनता की मांग थी कि गैरसैंण तिराहे से गढ़वाल विकास निगम तक खस्ताहाल सड़क को दुरस्त किया जाय तो इसके लिए भी हमने इंटरलॉक टाइल्स की स्वीकृति प्राप्त कर ली है और जल्दी ही इस पर कार्य आरंभ कर इसे सुविधाजनक बनाया जायेगा। साथ ही 2013 में स्थापित भरसाल यूनिवर्सिटी कैम्पस औषधि व स्कंद उत्पादक बोर्ड  जो कि मेहलचौरी धारापानी में स्थापित है उसके लिए भी लगभग साढ़े 4 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृति हुई है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री और जनता का आभार। 

माननीय विधायक जी ने कहा कि धारापानी में जड़ीबूटी और औषधीय बोर्ड के लिए नई योजनाएं आएंगी तो इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यहां पर लोगों को स्कंद औषधीय पौधों को लगाने व उत्पादन करने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे उनके लिए स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में स्वास्थ्य की दिशा में भी बहुत तेजी से कार्य चल रहा है। हमने माननीय मुख्यमंत्री धामी जी और स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत जी के सहयोग से जिला उप चिकत्सालय की नीव रख दी गई है जिसके लिए लगभग साढ़े 3 करोड़ रूपये के लागत के हिसाब से कार्य भी प्रारंभ हो गया है और आगामी जुलाई से लोगों को इसमें चिकित्सा मिलनी शुरू हो जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ