करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन वाहन चालक जान लें जरुरी दिशा निर्देश

CHAR DHAM YATRA 2023

Char Dham Yatra : केदारनाथ बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही विश्वप्रसिद्ध चारधाम की यात्रा आगामी 22 अप्रैल से आरंभ होने जा रही है। हालांकि अभी गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होनी बाकी है लेकिन यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार की तैयारियां जोरों पर है। तीर्थयात्रियों के लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा पर जाने से पूर्व रजिस्ट्रशन अनिवार्य किया गया है। 

विगत 21 फ़रवरी से केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और अब तक करीब एक लाख यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा भी चुके हैं। सरकार को इस बार चार धाम यात्रा में पिछले वर्ष से अधिक यात्रियों के आने का अनुमान है। 

यात्रा को सरल सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की ओर से सभी इंतज़ाम किये जा रहे हैं। चारधाम यात्रा में आने वाले वाहन चालकों व श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने  दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिसके अनुसार गतिमान वाहन  में किसी भी प्रकार के म्यूजिक नहीं बजाने की सलाह दी गई है साथ ही चप्पल पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई है। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि विभाग की तरफ से जारी सभी दिशा निर्देशों को चेकपोस्ट, बस-अड्डों और स्टेशनों पर चस्पा दिए जाएंगे। 

वाहन चालक इन बातों पर गौर करें 

  • चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रशन करवाने के साथ ही ट्रिप कार्ड अवश्य लें। 
  • कमर्शियल वाहनों (बस, टैक्सी आदि ) का ग्रीन कार्ड जरूर लें। 
  • कमर्शियल वाहनों के चालक अपने डीएल को हिल इंडोर्स जरूर करवाएं। 
  • 4225 मिलीमीटर से अधिक व्हील बेस, 250 सेंटीमीटर से अधिक चौड़ाई वाले वाहनों को चारधाम यात्रा पर न ले जाएं। 
  • यात्रा पर जाने से पहले अपनी गाड़ियों का ब्रेक, गियर, टायर, स्टीयरिंग की भली भांति जांच करवा लें। 
  • गाड़ियों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन उपकरण, लकड़ी का गुडका, रस्सी रखना अनिवार्य होगा 
  • गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करते समय हैंड ब्रेक और टायर पर लकड़ी का गुटका अवश्य लगाएं। 
  • चारधाम यात्रा मार्गों पर मोड़ों पर हॉर्न बजाना अनिवार्य होगा। 
  • मौसम ख़राब होने या भूस्खलन होने की स्थिति में जिला प्रशाशन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। 
  • यात्रा शुरू करते समय और वापसी में यात्रा चेकपोस्ट पर तमाम जानकारियां मुहैया करानी होगी। 
  • गाड़ियों में कूड़ेदान रखना अनिवार्य होगा। 

ये काम न कर यात्रा को बनायें सुरक्षित 

  • प्राइवेट वाहन किराये पर लेकर यात्रा ना करें 
  • यात्रा पर अपनी गाड़ी को तेज गति से न चलाएं 
  • अपनी गाडी में ज्वलशील पदार्थ मसलन पेट्रोल, डीजल, गैस सिलिंडर न रखें 
  • वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा न करें
  • यात्रा मार्गों पर गन्दगी न फैलाएं 
  • गाड़ी  चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें 
  • रात के समय यात्रा मार्गों पर गाड़ी न चलाएं 
  • पर्वतीय मार्गों पर ओवरटेक न करें। 
  • निर्धारित समय अवधि में ही यात्रा पूरी करें जल्दबाज़ी न करें। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ