कर्णप्रयाग : राजस्थान के जैसलमेर से उत्तराखंड के जनपद चमोली के लिए एक बहुत ही हृदयविदारक खबर है। जैसलमेर में तैनात BSF के जवान विनोद डिमरी पुत्र श्री श्यालकराम डिमरी निवासी ग्राम मल्ला मैखुरा तहसील कर्णप्रयाग जिला चमोली शहीद हो गए हैं। इस दुःखद खबर से न केवल उनके गांव कांडा मैखुरा अपितु जनपद चमोली में मातम छाया है।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी में नियमित अभ्यास के दौरान चोटिल होने से उनकी मृत्यु हुई। मैखुरा के ग्राम प्रधान ने बताया कि विनोद डिमरी का पार्थिव शरीर आज सांय तक कर्णप्रयाग पहुंचेगा। उनका अंतिम संस्कार पैतृक घाट लंगासू में किया जायेगा।
बता दें कि शहीद विनोद डिमरी अपने पीछे विधवा पत्नी तीन बालिका एवं बृद्ध माता-पिता को छोड़ गए हैं। शहीद जवान के पिता स्वर्गीय श्री शालिग्राम डिमरी एक अच्छे किसान थे। उनकी माता गांव की श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और गांव भर में गर्भवती माताओं का प्रसव कराने वाली कुशल दाई है। उनको लगे पुत्र शोक से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दुःख की इस घडी में सभी गांव और जनपद वासी इस दुःख में परिवार के साथ हैं।
0 टिप्पणियाँ