करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखण्ड पुलिस की मदद से गर्भवती महिला को मिला जीवनदान


उत्तराखण्ड पुलिस की मदद से 

गर्भवती महिला को मिला जीवनदान 


देहरादून :  उत्तराखंड के चम्पावत जनपद में एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस बर्फ में फंस गई ऐसे में उत्तराखंड पुलिस के जवान महिला के लिए संकट मोचक बनकर आये। उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से वहां के अधिकतर मार्ग बन्द हो चुके हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है खासकर कि बीमार व्यक्तियों को। ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस विकट परिस्थितियों में भी लगातार स्थिति पे नज़र रखे हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस को सूचना मिली कि जनपद चम्पावत में ग्राम गलचौडा के पास एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एम्बूलेंस भारी बर्फबारी के चलते राह में फंस गई है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना लोहाघाट से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस के जवानों ने देखा कि यहां अत्यधिक बर्फ होने से वे महिला को आगे नहीं ले जा सकते ऐसे में उन्होंने तुरंत एम्बूलेंस में ही 108 के स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से महिला का सफल प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस के जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित लोहाघाट चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस मानवीय कार्य की लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ