करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बर्फबारी में भी नहीं रुकेगा मतदान चुनाव आयोग ने उठाये जरुरी कदम

बर्फबारी में भी नहीं रुकेगा मतदान चुनाव आयोग ने उठाये जरुरी कदम  

UTTRAKHAND VIDHANSABHA CHUNAV : उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच हो रही बर्फबारी से मतदान में कोई रुकावट नहीं आएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि इसके लिए हमने  विशेष तैयारियां कर ली हैं। विशेष परिस्थितियों में एयर एंबुलेंस से लेकर जेसीबी तक का प्लान बनाया गया है।

इन दिनों पहाड़ों में अक्सर बर्फबारी देखने को मिलती है ऐसे में चुनाव आयोग के लिए मतदान कराना बहुत बड़ी चुनौती है। इस बारे में प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतदान के लिए हमने जो बूथ तय किए हैं वहीं मतदान होगा। क्योंकि बर्फ़बारी होने के बीच मतदान के लिए हमने विशेष इंतज़ाम किये हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ पर मतदान से 24 घंटे पहले भेजा जाता था लेकिन इस बार हमने उन्हें 72 घंटे पहले मतदान केंद्रों पर भेजने की चुनाव आयोग से अनुमति ली है। लेकिन जहां बर्फबारी के कारण हालत ज्यादा ख़राब होंगे वहां अगर जरुरत पड़ी तो पोलिंग पार्टियों को एयर एम्बुलेंस से भेजा जायेगा।  

जिन पोलिंग बूथों पर ज्यादा बर्फबारी की आशंका है वहां मतदान को सुचारु रूप से पूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष प्लान बनाया है जिसके बाबत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि अधिक बर्फबारी के बीच विपरीत परिस्थितियों में पोलिंग पार्टियों को सुगमता से मतदान केंद्रों पर पहुंचाने के लिए जेसीबी, कटर, एसडीआरएफ और पीडब्लूडी की टीम हर वक्त तैयार रहेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ