करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में सख्त भूकानून को लेकर भूकानून संघर्ष समिति की दिल्ली में हुई अहम बैठक


उत्तराखंड में सख्त भूकानून को लेकर भूकानून संघर्ष समिति की दिल्ली में हुई 

अहम बैठक 

नई दिल्ली : उत्तराखंड में सख्त भूकानून की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है और सभी राजनितिक दल भी अपनी अपनी ओर से इसे लागू करवाने के वादे भी जनता से कर रहे है। लेकिन इस मुद्दे पर दिल्ली एन सी आर में भू कानून संघर्ष समिति काफी गंभीर दिखाई देती है। इसी मुद्दे पर समिति द्वारा दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने एक राय से उत्तराखंड में भू कानून लागू करवाने के लिए एक प्लान तैयार किया  जिसके तहत  दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड से संबंधित सभी संस्थाओं व संगठनों के साथ छोटी-छोटी बैठकें कर  इस मुहिम से जोड़ा जाएगा और आने वाली सरकार पर हर संभव दबाव बनाकर उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करवाने के लिए सभी के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर इस मुहिम में तेजी लायी जाएगी ।  

इस बैठक में समिति के मार्गदर्शक अनिल पंत जी, वरिष्ठ सहयोगी मोहन जोशी जी, किशोर रावत जी, मातृशक्ति प्रेमा धोनी जी,सरिता कठैत जी रजनी जोशी ढौंडियाल जी युवा साथी देव भद्री जी,अनुराग भरतरी जी,पंकज शर्मा जी कैलाश चोहान जी मौजद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ