करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

अपने नागरिको को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए एयर इंडिया का विमान रोमानिया पहुंचा

अपने नागरिको को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए एयर इंडिया 

का विमान रोमानिया पहुंचा 

RUSSIA UKRAINE CRISIS: अपने नागरिकों को  स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। यूक्रेन द्वारा अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के कारण अब भारत सरकार रोमानिया और हंगरी देशों से अपने नागरिकों को निकालने का प्रयास कर रही है। कल देर रात यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के वास्ते एयर इंडिया का विमान संख्या AI 1943 रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचा। यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर जो भी भारतीय सड़कमार्ग से पहुंच रहे हैं उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फिलहाल करीब बीस हज़ार भारतियों के फंसे होने का अनुमान है जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं। यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था जिसमें 240 लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है । इसके बाद 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों को भेजने की योजना थी किंतु  रूस के 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने और यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका।

बता दें कि शुक्रवार को एयर इंडिया ने ट्वीट करके बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए अपने विमान भेजेगा। वहीं यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने बताया कि वह यूक्रैन से रोमानिया और हंगरी को आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है जिसके तहत हमारे अधिकारीयों की टीम हंगरी के उझोरोद के समीप चोप-जाहोनी सीमा चौकियों पर पहुंचकर उसके नज़दीक रह रहे भारतीय नागरिकों और विद्यार्थियों को विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्थित तरीके से स्वदेश लाने के प्रयास में लगे हैं। 

भारतीय दूतावास ने यूक्रैन में फंसे भारतीयों को संदेश दिया है कि वे अपना पासपोर्ट, नकदी (प्राथमिक रूप से डॉलर में), अन्य आवश्यक वस्तुएं और कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र सीमा जांच चौकियों पर अपने पास रखें और साथ ही भारतीय ध्वज का प्रिंट निकाल कर यात्रा के दौरान वाहनों तथा बसों पर उन्हें चिपका दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ