NATIONAL GAMES 2025 : 38 वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका ने ये साबित कर दिया है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और वे अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बेताब हैं। इन खेलों से उत्तराखंड को अंकिता ध्यानी के रूप में एक नया नगीना मिला है। उन्होंने राष्ट्रिय खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर सनसनी फैला दी है।
पौड़ी जिले के मेरुडा गांव की ओलंपियन अंकिता ध्यानी ने बुधवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों की 5000 मीटर दौड़ के अंतिम समय में अपनी प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव को पछाड़कर उत्तराखंड को एक और गोल्ड मेडल दिलाया। इससे पहले वे 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक और 3 हजार मीटर रेस में राज्य को स्वर्ण पदक दिला चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनायें दी।
अंकिता ध्यानी ने बताया कि अपने ग्राउंड और अपने लोगों के बीच में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल लेना उनके लिए लाइफटाइम अचीवमेंट है। उन्होंने कहा अब तक हुए सभी राष्ट्रिय खेलों में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल सबसे बेहतरीन आयोजन है। यह उत्तराखंड के एथलीट खिलाडियों के लिए भी एक बड़ा प्लेटफार्म बना है।
अंकिता ने 2015 में मेरुडा गांव के पथरिले रास्तों में दौड़ की शुरूआत की। वह हर दिन सुबह व शाम को प्रैक्टिस करती थी। उनकी लगन और कठिन मेहनत ने उन्हें आज देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।
अंकिता 5000 मीटर रेस में राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने के बेहद करीब है। यह रिकार्ड यूपी की पारूल चौधरी के नाम है, जिसने 15 मिनट 10.35 सेकंड में यह दौड़ पूरी की थी। अंकिता ने बुधवार को 15 मिनट 56.03 सेकंड में यह रेस जीती।
0 टिप्पणियाँ