BUDGET 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब आयकर नहीं दिए जाने की घोषणा कर मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ दिया है। इससे पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी नौकरीपेशा लोगों के चेहरे खिल उठे।
वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब का एलान करते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई आयकर नहीं देना होगा । अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने, समग्र विकास करने, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने, घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने और मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों का हिस्सा है।
सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय बजट 2025-26 के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कहा कि निश्चित रूप से इस कल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश के आम आदमी को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। निश्चित तौर पर यह बजट देश के सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी स्वर्णिम पंख लगेंगे और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद-प्रधानमंत्री जी को बधाई।
ये वस्तुएं हो जाएंगी सस्ती
- भारत में बने कपड़े और चमड़े से बने सामान अब सस्ते होंगे। इन वस्तुओं पर लगने वाला टेक्स कम किया जायेगा।
- टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी क्योंकि इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है।
- जीवन रक्षक और कैंसर की दवाएं सस्ती कर दी गई हैं, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
- समुद्री उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे इनकी कीमत कम होगी।
- फ्रोजन फिश पेस्ट पर भी कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 5% कर दी गई है।
- लिथियम आयन बैट्री अब सस्ती होगी, जिससे EV और मोबाइल बैट्री के दाम भी कम हो जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ