करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

यातायात पुलिस चमोली ने टैक्सी चालकों के साथ की जागरूकता गोष्ठी।


सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस चमोली द्वारा टैक्सी चालकों के साथ की गयी जागरूकता गोष्ठी।

गोपेश्वर : जनपद चमोली में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रविवार 02 फरवरी 2025 को यातायात उ0नि0 दिगम्बर उनियाल द्वारा चौकी नंदप्रयाग में टैक्सी यूनियन, घाट एवं नन्दप्रयाग के वाहन चालकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाना और वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना था।

इस दौरान उन्होने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि यातायात के नियमों का पालन करना, केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह स्वयं और दूसरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का माध्यम है।

उन्होंने वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाने, पहाडों पर वाहन चलाते समय तय गति सीमा का पालन करने, हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा सवारी या अन्य वाहनों में ओवरलोडिंग ना करने पर जोर देते हुए यातायात के नियमों का ईमानदारी से पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने हेतु अवगत कराया। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

बता दें कि चमोली पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है।  

इस दौरान हे0 का0 अनिल, का0 जोगेन्द्र, का0 नीरज एवं का0 राहुल जोशी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ