करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली से दुखद खबर : नंदानगर क्षेत्र में वाहन के गहरी खाई में गिरने से पिता पुत्री की मौत जबकि दो अन्य घायल

चमोली से दुखद खबर : नंदानगर क्षेत्र में वाहन के गहरी खाई में गिरने से पिता पुत्री की मौत जबकि दो अन्य घायल


कर्णप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार सुबह चमोली जिले के को नंदानगर क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि चालक समेत एक व्यक्ति घायल हु हैं। गंभीर घायल को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजन सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे बुलेरो वाहन संख्या UK11 TA 1293 तीन यात्रियों को चमोली जिले के सुतोल गांव से लेकर नंदानगर बाजार की ओर जा रहा था तभी  सुतोल मोटर मार्ग पर पेरी गांव के पास अचानक से वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे मदद के लिए तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना हुए। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया जिसके चलते सभी वाहन सवारों को खाई से सड़क पर पहुंचाया गया। 

वाहन मे सवार 40 वर्षीय भरत सिंह निवासी सुतोल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी 14 वर्षीय बेटी सपना ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वाहन चालक गोविंद सिंह को हल्की फुल्की चोट आई है जबकि एक अन्य युवक प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल है जिसे एम्बुलेंस से ऋषिकेष अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ