करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चण्डिका देवी द्योरा यात्रा : अपने पुजारियों के पैतृक गांव गैरोली पहुंची माँ चण्डिका श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

अपने पुजारियों के पैतृक गांव गैरोली पहुंची माँ चण्डिका श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह


कर्णप्रयाग : माँ चण्डिका देवी सिद्धपीठ सिमली अपनी द्योरा यात्रा पर निकली हुई है। माँ चण्डिका पूरे 10 महीने यात्रा के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अपने भक्तों और ध्याणियों का कुशल क्षेम जानने गांव-गांव जाएगी और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। 



अपनी यात्रा के दसवें दिन 20 सितंबर 2024 को माँ चण्डिका पुडियाणी गांव से रात्रि प्रवास के लिए अपने पुजारियों के पैतृक गांव मल्ली गैरोली पहुंची। यहाँ पहुँचने पर ग्रामवासियों ने अपनी आराध्य देवी का वैदिक मंत्रोचारण के साथ भव्य स्वागत किया। 

14 वर्षों बाद गांव पहुंची देवी के दर्शनों के लिए अनेकों प्रवासी भी दशकों बाद अपने गांव पहुंचे हैं। इस दौरान गांव में कौथिक जैसा माहौल बना हुआ था और हर कोई माँ के दर्शनों के लिए लालायित था। 

गैरोली गांव के विजय गैरोला ने बताया कि देवी के निशाण ने पुडियाणी गांव के पौराणिक भूमियाल लाटू देवता मंदिर में देवनृत्य किया। कल देर शाम ग्रामीणों ने नम आँखों से अपनी आराध्य देवी माँ चण्डिका को विदा किया। इससे पूर्व माँ 11 तारीख को सिद्धपीठ सिमली से रतूड़ा, बसक्वाली, सेम, सिरोली, बगड़ी होते हुए सेनू गांव पहुंची थी जहां से पुडियाणी होते हुए अपने पुजारियों के गांव मल्ली गैरोली पहुंची। 

इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष मालक सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी, विशम्बर दत्त सती, टीका प्रसाद मैखुरी, कांति गैरोला, मालगुजार मुकेश नेगी, सुनील रावत, समीर मिश्रा, बब्लू चमोली आदि अनेकों भक्तगण मौजूद थे। 

आज 21 सितम्बर को माँ चण्डिका मल्ली गैरोली से विदा लेकर रात्रि प्रवास के लिए मुल्ली गैरोली जाएगी तत्पश्चात 22 सितंबर को माँ चण्डिका का रात्रि प्रवास चमोला गांव में होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ