नई दिल्ली : मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा हर वर्ष की भांति 15 अगस्त को अमर शहीदों को याद करते हुए सड़क फेरी निकाली व तिरंगा पद यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज का किसी प्रकार अपमान न हो इसके लिए जन संपर्क कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
संगठन के मीडिया प्रभारी हरीश असवाल ने बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर लोगो को नशा जैसे अपराध पर अंकुश लगाने का समस्त मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों ने संकल्प लिया है । युवाओ को जागरूक कर उन्हें किसी भी प्रकार के नशे से मुक्त कराने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे देश में नशे की लत के कारण होने वाले अपराधों पर रोक लग सके और भारत नशा मुक्त व सशक्त राष्ट्र की बन सके। रखने का प्रयास किया की लत के कारण होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जा सके। हम समाज के प्रत्येक वर्ग ख़ास कर युवाओं और महिलाओं सहित सरकार से भी आग्रह करेंगे कि देश में फेल रही नशे की लत को समाप्त करने का उन्हें भी संकल्प लेना चाहिए ।
ध्वजारोहण के बाद संगठन के दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष राकेश पाल ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी और मानव के अधिकार के बारे में जानकारी साझा कर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के पदाधिकारियों को उनके कार्य से प्रोत्साहित होकर उन्हें सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष राकेश पाल सिंह, उपाध्यक्ष शंकर सिंह,वरिष्ठ मीडिया प्रभारी हरीश असवाल, मीडिया प्रभारी देव सिंह, सूरज पाल, ललिता सोहल, अजय राजपूत, विजय सिंह, माया देवी, शबा खान, सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ