करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : Exploring Indian Textiles कार्यक्रम सम्पन्न

उत्तराखंड : Exploring Indian Textiles कार्यक्रम सम्पन्न


देहरादून : FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर के तत्वावधान में सोमवार 18 अगस्त 2025 को देहरादून में Exploring Indian Textiles कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के माननीय राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल जी ने की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में साड़ी मैन के नाम से प्रसिद्ध वस्त्र संरक्षक श्री हिमांशु वर्मा जी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने भारतीय साड़ी की कला, उसका इतिहास और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके विचारों ने उपस्थित जनसमूह को भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक गौरव की ओर प्रेरित किया।

राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हथकरघा केवल वस्त्र नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और मेहनतकश कारीगरों की पहचान है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए सतत प्रयासरत है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड की हथकरघा और ऊन उत्पादों की अपनी विशिष्ट पहचान है और राज्य सरकार इनके संवर्धन और विपणन हेतु योजनाओं पर लगातार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. गीता खन्ना जी, सीनियर वाइस चेयरपर्सन श्रीमती त्रिप्ती बेहल जी, सेक्रेटरी श्रीमती स्मृति बट्टा जी, श्रीमती ज्योति राठौर जी एवं श्रीमती लुबना जी उपस्थित रही और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमी, महिला सदस्य, बुनकर और कला प्रेमी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ