NATIONAL TEACHER AWARD 2024: भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल टीचर्स अवार्ड दिए जाते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर से 50 शिक्षकों को नेशनल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम से न केवल विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
देशभर के चयनित 50 शिक्षकों में उत्तराखंड की शिक्षिका कुसुमलता गाड़िया का भी इस सम्मान के लिए चयन होना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। शिक्षिका कुसुमलता गडिया सीमांत जनपद चमोली के पोखरी ब्लाॅक के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय वीणा में सहायक अध्यापिका है।
पुरस्कार समारोह 5 सितंबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र, 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार और एक रजत पदक दिया जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षिका कुसुमलता को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इसी साल उन्हें शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023” से सम्मानित किया जा चुका है। कुसुम का शिक्षा का वीणा माॅडल आज लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है
0 टिप्पणियाँ