करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

रुद्रप्रयाग के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस पलटने से मची अफरा तफरी

रुद्रप्रयाग के पास रोडवेज बस पलटी

RUDRAPRAYAG  : आज शुक्रवार को रुद्रप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत नरकोटा में उत्तराखंड रोडवेज की बस असंतुलित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के वक्त बस में 30-35 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। पुलिस ने बड़ी क्रेन की मदद से बस को सड़क से किनारे लगाकर बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।  
जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस द्वाराहाट से देहरादून की तरफ आ रही थी। तभी नरकोटा के पास दूसरे वाहन को पास देते समय बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट कर हादसे का शिकार हो गई। सड़क किनारे यदि मिट्टी का टीला नही होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में सभी सवारी सुरक्षित है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे के बाद लोगों ने इस बात पर नाराजगी जतायी कि हमारी जिंदगी से खिलवाड़ कर लंबे रूटों पर पुरानी बसों का संचालन किया जा रहा है जिसकी वजह से आये दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ