करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर में नंदा गौरा महोत्सव, बेटी ब्वारी आवा उत्तराखंड तैं अगनि बढ़ावा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 300 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया


Nanda Gaura Mahotsav in Gauchar : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वीरवार को नंदा गौरा महोत्सव, बेटी ब्वारी आवा उत्तराखंड तैं अगनि बढ़ावा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने गौचर पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने रोड शो किया और 300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिल्यान्यास किया । 


बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर को हेलिकॉप्टर से गौचर पहुंचे। इसके बाद वे बीआरओ गेस्ट हाउस गए जहां से वे एक विशाल रोड शो के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे।  इस दौरान क्षेत्र के लोगों तथा स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने पारंपरिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने कलश यात्रा और विद्यालय के बच्चों ने नंदा देवी राजजात, छोलिया नृत्य, पांडव नृत्य, मंगलगान, लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने हजारों की संख्या में पहुंची मातृशक्ति का अभिवादन किया। उन्होंने यहां विभिन्न विभागीय एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ चरखा चलाया, पहाड़ की पारंपरिक चक्की (जांदरा) चलाई, उलख्यारे (ओखली) में पारंपरिक रुप से गिंज्याली (मूसल) से धान की कुटाई की। इस दौरान नीति माणा की महिलाओं ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता पर बोली गयी कविता को भोजपत्र पर लिख कर सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेंट किया।

सीएम ने मातृशक्ति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा मिले अपार प्रेम एवं स्नेह से अभिभूत हूँ। हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ मातृशक्ति के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए सतत क्रियाशील है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ