पोखरी : क्षेत्र के लोगों की मांग पर शुक्रवार को मोहनखाल से चोपता के बीच ट्रैकिंग मार्ग का पर्यटन विभाग चमोली के माध्यम से शुभारंभ किया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत और ट्रैकिंग प्रशिक्षक जनार्दन थपलियाल ने 29 सदस्यीय ट्रैकिंग दल को रवाना कर इस ट्रैकिंग मार्ग की शुरुआत की।
बता दें कि क्षेत्र के लोगों द्वारा विगत कई सालों से मोहनखाल चोपता पैदल मार्ग को प्रारंभ करने की मांग उठाई जा रही थी। इस मांग को धरातल पर उतारने हेतु विगत कई समय से मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा से मुलाकात कर इस ट्रैक को प्रारंभ करवाने हेतु शासन एवं सरकार स्तर पर क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रयास किया गया। उनके प्रयासों का परिणाम है कि आज यह धरातल पर उतर गया है।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत जिनकी इस मार्ग को खुलवाने में अहम भूमिका रही, उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग चमोली के माध्यम से आज इस ट्रैक की शुरुआत 29 सदस्यीय दल को मोहनखाल से चोपता के लिए रवाना कर की गई। इस मार्ग के खुलने से न केवल पर्यटकों को सुविधा होगी बल्कि पर्यटक व्यवसाय से जुड़े लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस ट्रैक को जनता को समर्पित करने के लिए हम सभी क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत, पर्यटन विभाग चमोली, वन विभाग एवं इस ट्रैक को धरातल पर उतारने हेतु जिनका सबसे अधिक सहयोग प्राप्त हुआ है पर्यटन विभाग चमोली से जनार्दन थपलियाल जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद करते हैं।
0 टिप्पणियाँ