करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

हिमाद्रि फिल्म्स ने देवभूमि की विभूतियों को "देवभूमि लोक सम्मान" से किया सम्मानित

 
हिमाद्रि फिल्म्स देवभूमि लोक सम्मान 2023

नई दिल्ली : बुधवार 27 सितंबर को एल.टी.जी ऑडोटोरियम, मंडी हाउस दिल्ली में हिमाद्रि फिल्म्स द्वारा देवभूमि लोक सम्मान 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिमाद्रि फिल्म्स के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर श्री प्रकाश मिश्रा व नीलिमा मिश्रा द्वारा उत्तराखंड की उन नामचीन व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट  कार्य कर रहे हैं। हिमाद्रि फिल्म्स का ये दूसरा आयोजन था, इससे पूर्व पिछले वर्ष देहरादून में कार्यक्रम किया गया था। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसियन स्कूल आफ अकादमी के संस्थापक “श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर पंच दशनाम जून अखाड़ा परम स्वामी श्री वीरेंद्रानन्द महाराज जी एवं  विशिष्ट अतिथियों में विनोद बछेती जी व संजय दरमोडा जी, प्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान व लोक गायिका कल्पना चौहान जी संगीतकार गायक रामेश्वर गैरोला जी के साथ हिमाद्रि फिल्म्स के प्रोडूसर डायरेक्टर प्रकाश मिश्रा व नीलिमा मिश्रा जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवभूमि की लगभग 60 विभूतियों को देवभूमि लोक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया, साथ ही अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। 

लगभग 4 घंटे चले कार्यक्रम में पिथौरागढ़ से आई बालिकाओं और पर्वतीय कला संगम के कलाकारों ने लोक संस्कृति से जुडी सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभागार में बैठे अनेकों संस्कृति प्रेमियों का दिल जीत लिया। वहीं उभरते लोक गायक गायिकाओं ने इस शाम को रंगीन बना दिया। 

इस अवसर पर पहली महिला गढ़वाली फिल्म निर्देशक सुशीला रावत जी,   सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार ओम बधानी जी, कवि ओमप्रकाश सेमवाल जी, लोक गायिका बीना बोरा जी, लोकगायिका प्रमिला चमोली जी, सुरेश राजन जी (इंडियन आइडल 2021 विजेता पवनदीप के पिताजी) ललित पंत जी, मालिका पाण्डेय जी (निजी सचिव कैबिनेट मंत्री), शास्त्रीय लोकगायिका मधुबेरिया साह जी, पद्मश्री से सम्मानित नलिनी कमलिनी अशथाना जी लोकगायिका कौशल पाण्डेय जी , रमेश बाबू गोस्वामी जी, लोक गायक जगदीश बकरोला जी और जी 20 में प्रस्तुति देने वाली उप्रेती बहनों सहित जयपाल सिंह रावत जी, आशुतोष जोशी एवं विनीता जोशी, प्रसन्ना बड़थ्वाल, उमेश बंदूनी जी रमेश घिल्डियाल जी, चारु तिवारी जी, प्रताप थलवाल जी, द्वारिका प्रसाद चमोली, उदय ममगाई राठी, नीरज बावड़ी जी, संजय चौहान जी, सुखदेव रावत जी, विजय गुसाईं जी, कमल किशोर भट्ट जी, रोशनी चमोली जी, बालकृष्ण थपलियाल जी, आशु राणा सहित अन्य अनेकों लोग उपस्थित रहे। 

प्रसिद्ध रंगकर्मी बृजमोहन शर्मा वेदवाल के कुशल मंच संचालन से कार्यक्रम में अंत तक रोचकता बनी रही। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ