करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट प्रदेशभर में सर्विलांस बढ़ाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड : करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग अलर्ट प्रदेशभर में सर्विलांस बढ़ाने के दिए निर्देश

देहरादून : देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं। कई प्रदेशों में इसके मरीज मिलने के बाद अब उत्तराखंड में भी इसकी आहट सुनाई दे रही है। उत्तराखंड में बाहर से आये दो मरीजों में कोराेना वायरस होने की पुष्टि हुई है। इसमें से एक महिला मरीज गुजरात की यात्रा करके लाैटी थी। महिला का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है। जबकि दूसरी मरीज हाल ही में बेंगलुरू से लाैटी है। 

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से लौटी महिला भी एक चिकित्सक है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे में अब राज्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाईयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। निजी व सरकारी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (सार्स) से पीड़ित प्रत्येक मरीज की आवश्यक रूप से कोविड जांच कराने और साथ ही फ्लू क्लीनिक चलाने के भी निर्देश उन्हें दिए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने आमजन से अपील की है कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एहतियात बरतें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें, अपने हाथों को साफ रखें, खांसते/छींकते समय मुंह ढंकें और अपने चेहरे को छूने से बचें। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं इन चीजों का विशेष ध्यान रखें।अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन एहतियातन जरूर करें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाएं। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ