करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा संस्कृत में शोध कार्य करने वाले को 35 हजार रूपये छात्रवृति प्रदान की जाएगी

 
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत

SRINAGAR GARHWAL : शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली में खिर्सू ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों की संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार को लेकर सरकार द्वारा प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। संस्कृत विषय में शोध कार्य करने वाले विद्यार्थियों को 35 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

डॉ.रावत ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति में संस्कृत भाषा का विशेष योगदान रहा है इसलिए इसको सरंक्षित करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से हरिद्वार को संस्कृत शिक्षा के हब के रूप में तैयार किया जा रहा है। देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी संस्कृत को विशेष रूप से महत्व महत्व दिया गया है। 

शिक्षा मंत्री का सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचने पर संस्कृत प्रतियोगिता के आयोजकों के साथ ही विद्यालय प्रबंधक हयात सिंह झिंक्वाण ने स्वागत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने शिशु मंदिर के बच्चों के साथ काफी देर तक चर्चा की। उन्होंने कहा कि बुधवार को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। 

इसके बाद शिक्षा मंत्री ने जीआईसी खिर्सू पहुंचकर भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाना सरकार की प्राथमिकता है और निरंतर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। डा. रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में ही अतिथि गृह के सौन्द्रीयकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ