करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गोपेश्वर होमगार्ड के जवानों ने किया सराहनीय कार्य रक्त दान कर जिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं की बचाई जान

 

 

गोपेश्वर होम गार्ड
GOPESHWAR : मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं को ऑपरेशन के दौरान रक्त की जरुरत पड़ी तो वहां मौजूद होमगार्ड के दो जवानों ने उन्हें रक्तदान कर न केवल उनकी जान बचाई बल्कि मानवता का अच्छा उदहारण पेश किया।  

मंगलवार 5 सितंबर 2023 को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती श्रीमती  प्रमिला देवी  उम्र 41 वर्ष  निवासी गोपेश्वर का ऑपरेशन था। ऑपरेशन के समय उनका अत्यधिक  मात्रा में रक्त स्राव होने के कारण उनके शरीर में रक्त की बहुत कमी हो गई थी जिस वजह से उन्हें तुरंत A+ रक्त की आवश्यकता थी। ऐसे में होमगार्ड्स जवान विनोद ने  मौके पर  जिला अस्पताल पहुंच कर श्रीमती प्रमिला  देवी के लिए  रक्तदान कर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं श्रीमती नंदा देवी उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम मोना, कर्णप्रयाग को भी ऑपरेशन के समय अधिक रक्त बहने की वजह से उनके शरीर में रक्त की बहुत कमी हो गई थी जिस वजह से उन्हें B+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। ये देखते हुए बिना देर किए होमगार्ड्स जवान पुष्कर सिंह ने श्रीमती नंदा  देवी को रक्त देकर उनकी जान बचाई । 

दोनों महिला मरीजों के पारिवारिक सदस्यों ने इस अतुलनीय सहयोग के लिए जनपद चमोली के होमगार्डस जवानो की प्रशंसा कर आभार प्रकट किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ