BAGESHWAR BY ELECTION RESULT 2023 LIVE UPDATES : उत्तराखंड के अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर में 5 सितंबर को हुए उपचुनाव का आज परिणाम आना है। मतों की गिनती आज सुबह से जारी है। मतगणना चौदह चरणों में होगी। यहां भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों के भाग्य का फैसला दोपहर तक हो जाएगा।
बीडी पांडे कैंपस परिसर पर मतगणना केंद्र बनाया गया है और मतगणना के लिए कुल 14 टेबलें लगाई गई हैं। उपचुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है। अब तक 8 चरणों की गिनती हुई है। 8 चरण की गिनती के बाद भाजपा प्रत्यासी पार्वती दास 2177 मतों से आगे चल रही है।
सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो पहले 3 चरणों में कांग्रेस के प्रत्यासी बसंत कुमार लीड बनाये हुए थे लकिन चौथे चरण के बाद भाजपा प्रत्यासी लगातार बढ़त बनाये हुए है। उम्मीद है कि 1 बजे तक मतगणना पूर्ण हो जाएगी।
उपचुनाव के आठवें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 20850
बसंत कुमार, कांग्रेस - 18673
अर्जुन देव, यूकेडी - 520
भगवत प्रसाद, सपा -394
भागवत कोहली, यूपीपी - 170
नोटा - 805
(भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2177 मतों से आगे)
उपचुनाव के सातवें राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी - 18299
बसंत कुमार, कांग्रेस - 16757
अर्जुन देव, यूकेडी - 457
भगवत प्रसाद, सपा - 354
भागवत कोहली, यूपीपी - 148
नोटा - 713
(सातवें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 1542 मतों से आगे)
0 टिप्पणियाँ