करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

माणा गांव में 12 वर्षों बाद शुरु हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।

माणा गांव में 12 वर्षों बाद शुरु हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।


JYOTIRMATH : चमोली के सीमांत गांव माणा में स्थित केशव प्रयाग में 12 वर्षों बाद विधि विधान के साथ पुष्कर कुंभ का आयोजन शुरु हो गया है। जिसे लेकर बदरीनाथ धाम के साथ ही माणा गाँव में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। पुष्कर कुंभ के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से यहां तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा गांव के केशव प्रयाग में आयोजित पुष्कर कुंभ को लेकर पैदल मार्ग का सुधारीकरण किया गया है। यहां पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न भाषाओं में साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुंभ के सुचारु संचालन के लिए जहां पैदल मार्ग पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं संगम तट पर एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन को पुष्कर कुंभ के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने सोशल मीडिया के एक्स पर कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के निकट भारत के प्रथम गांव माणा में 12 वर्षों बाद पुष्कर कुंभ का शुभारंभ हो चुका है। अलकनंदा और सरस्वती नदी के पावन संगम पर आस्था का यह महापर्व, हमारी सनातन परंपराओं की दिव्यता का जीवंत उदाहरण है। पुष्कर कुंभ हेतु देवभूमि आए हुए समस्त श्रद्धालुओं का इस पुण्य अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ