दुःखद खबर : बुधवार सुबह उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में आर्मी जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक चिन्यालीसौड़ सीएचसी से अपनी मां का इलाज करवाकर घर लौट रहे दो सगे भाइयों की कार बनचौरा- बडेथी सडक पर मोरगी बैन्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 300-400 मीटर नीचे खाई में गिरने से हादसे का शिकार हो गई। हादसे में मां और छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वाहन चालक बडा भाई घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला व गंभीर घायल को चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस हादसे में मरने वाले विकास 22 वर्ष और घायल भूपेंद्र 25 वर्ष सगे भाई थे और दोनों ही आर्मी में सर्विस करते थे। आजकल दोनों ही छुट्टी पर घर आये हुए थे। उनकी माताजी श्रीमती पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई। घायल भूपेंद्र का उपचार चल रहा है।

0 टिप्पणियाँ