करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त जनपद चमोली के बाजपुर में कार में पत्थर गिरने से शिक्षिका गंभीर रूप से हुई घायल

Uttarakhand Weather

UTTRAKHAND WEATHER : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पर्वतीय जिलों में बारिश से भूस्खलन और पहाड़ दरकने से जगह जगह पत्थर गिर रहे हैं तो मैदान में जलभराव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बारिश से सबसे ज्यादा चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और चमोली के बीच में स्थित बाजपुर में चट्टान दरकने से एक कार पर भारी भरकम पत्थर गिर गया, जिससे कार में सवार शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण  करीब 179 सड़कें अवरुद्ध हो गई थी जिनमें से लोनिवि के द्वारा 52 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 127 सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। लोनिवि  इन बंद पड़ी सड़कों को भी खोलने का प्रयास कर रहा है। 

जनपद चमोली में देर रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है। जिसके कारण छिनका में एक बार फिर पहाड़ी से मलबा आने के कारण राष्ट्रिय राज मार्ग फिर बंद हो गया है। 

बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अत्यधिक बारिश के कारण एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें काम शुरू नहीं कर पा रही हैं। उनके द्वारा बारिश थमने का इंतजार किया जा रहा है।

वहीं उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास  मलबा आने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद खोला जा सका। स्थानीय लोगों के साथ-साथ गंगोत्री जल लेने जा रही कई कांवड़ियों के वाहन यहां फंसे हुए हैं। 

नैनीताल में स्कूल हुए बंद 

नैनीताल में भारी बारिश के चलते कल स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिले में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। नदी-नालों का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है, तो कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। नैनीताल राजभवन में भी सड़क धंस गई है।  

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, टेहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ