DEHRADUN : उत्तराखंड क्रांतिदल देहरादून के कार्यालय में आज दो गुटों के आपस में भिड़ने से बवाल हो गया। हंगाम इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक पार्टी के अधिवेशन को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के दफ्तर में दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक गुट पहले से ही दफ्तर में मौजूद था जबकि दूसरे गुट ने पार्टी कार्यालय की चाहरदीवारी से अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद दोनों गुटों की तरफ से वहां नारेबाजी शुरू हो गई। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया है। पुलिस द्वारा लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी शांत होने को तैयार नहीं है और उनके द्वारा हंगामा अभी भी जारी है।
पार्टी का एक गुट कह रहा है कि हमारा अधिवेशन 24-25 जुलाई को होना है जबकि दूसरे गुट का कहना है कि अधिवेशन 18-19 नवंबर को पहले से तय है।
आरोप है कि शिव प्रसाद सेमवाल गुट ने रात में ऑफिस पर कब्जा कर लिया। इससे दूसरे गुट के लोग नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर लिया। सूत्रों से ये भी पता चला है कि पार्टी के युवा खुद को नज़रअंदाज़ किये जाने से आलाकमान से नाराज़ है।
हालात की नज़ाकत को भांपते हुए पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी देहरादून पहुंच रहे हैं। दोनों ही दल उनके आने का दावा कर रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ