करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गौचर के पास कमेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग ध्वस्त होने से आवाजाही हुई बंद हज़ार से अधिक यात्री फंसे


गौचर : रविवार रात को हुई भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोचर के पास कमेड़ा में हाईवे करीब पचास मीटर तक ध्वस्त हो गया है यहां सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप हो गई है। वहीं छिनका में भी पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से हाईवे बाधित है।

ऐसे में बद्रीनाथ जाने वाला मार्ग अवरुद्ध होने से लगभग एक हजार यात्री फंसे हुए हैं। स्थानीय निवासियों को भी आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  भी ओजरी डाबरकोट में लगातार मालवा व बोल्डर आने से पिछले तीन दिन से बंद है । प्रशासन द्वारा तीव्र गति मार्ग खुलवाने के प्रयास जारी हैं । लगातार हो रही बारिश के चलते चमोली और रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पे पहुंच गई है । प्रशासनप्रशासन की ओर  से चेतावनी दी गई है कि जब तक मार्ग सुचारु रूप से खुल नहीं जाते तब तक लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करे ।

वैकल्पिक मार्ग




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ