करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गो प्रो कैमरा विवाद के कारण पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड़ों के बीच हुई मारपीट

 


Rafting : ऋषिकेश में लोग मां गंगा के दर्शन के साथ ही राफ्टिंग का आनंद भी उठाने आते है, लेकिन राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच झड़प व मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही है । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राफ्टिंग गाइड और पर्यटक एक-दूसरे पर पैडल से वार करते साफ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को ब्रह्मपुरी क्षेत्र का बताया जा रहा है।  इस मारपीट में खुद को बचाने के लिए राफ्ट में सवार एक पर्यटक गंगा में कूद जाता है। ऐसे में दूसरा गाइड पर्यटक की जान बचाकर अपनी राफ्ट में बैठाता है। 

राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइड के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन पर्यटन विभाग के अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे किसी मामले की शिकायत उनके पास आई ही नहीं है।

जानकारी के मुताबिक गाइडों और पर्यटकों के बीच विवाद का असली कारण गो प्रो कैमरा है। दरअसल इस कैमरे के जरिये राफ्टिंग के दौरान गंगा की लहरों और उसके रोमांच को आसानी से शूट किया जा सकता है। गाइड इस कैमरे से वीडियो शूट करने की एवज में मनमाने पैसे वसूलते हैं । जबकि पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग के दौरान इस कैमरे के संचालन पर रोक लगा रखी है। लेकिन इसके बावजूद राफ्टिंग गाइड गो-प्रो कैमरा से वीडियो बनाने के लिए पर्यटकों से सौदा करते हैं।  ऐसा न करने पर वे पर्यटकों से दुर्व्यवहार करते है । और कई बार तो बात मारपीट तक पहुंच जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ