INDO NEPAL CHAMPIONSHIP : उत्तराखंड के अमरदीप ने खेल के क्षेत्र में अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। नेपाल पोखरा के नार्बो स्टेडियम में 15 से 18 मई तक आयोजित इंडो नेपाल चैंपियनशिप में जनपद रुद्रप्रयाग के कांडी जाबरी निवासी अमरदीप ने 10 किमी की दौड़ मात्र 31 मिनट 10 सेकेंड 96 प्वाइंट में पूरी कर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम की। ऐसा कर उन्होंने नेपाल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है।
इससे पूर्व अमरदीप ने यूपी के प्रयागराज में आयोजित नेशनल गेम्स में 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया था। अमरदीप ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता पिता व अपने कोच पूर्व सैनिक प्रदीप रावत, नितिन चंद और सचिन भारती को दिया। उन्होंने बताया कि वे आगामी 26 से 28 मई को दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में भी दस किमी की दौड़ में शामिल होंगे।
अमरजीत की इस जीत पर पूरे उत्तराखंड और उनके गृह नगर रुद्रप्रयाग में खासा उत्साह है। उनके गांव और जनपद के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

0 टिप्पणियाँ